AB De Villiers said he has a natural advantage with short balls because of the kind of pitches in South Africa, and so he passed on some inputs to Kohli on that. He said he himself has picked up techniques on playing spin bowling from Kohli. “Virat is a more reliable batsman. He’s the one you want to bat for 15 overs. I am better in a way I could change the game quicker, have an injection that could swing the game. So together we are a nice combo,” he said.
विराट कोहली को मॉडर्न डे किंग कहा जाता है. पर मॉडर्न डे क्रिकेट में कोहली से भी पहले एक ऐसे बल्लेबाज थे जो हर फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करते थे. टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन रहे और वनडे क्रिकेट में भी लगातार चार साल नंबर वन बल्लेबाज बने रहे. टी20 क्रिकेट में तो उनकी कोई सानी ही नहीं. मैदान के हर कोने में छक्के लगाते थे. नाम तो जान ही गए होंगे एबी डीविलियर्स. संन्यास ले चुके हैं पर फिर से मैदान पर लौटने की तैयारी में हैं. डीविलियर्स पिछले दिनों क्रिकबज पर चैट के दौरान उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया. डीविलियर्स ने कहा कि वो कोहली से सिर्फ एक चीज में आगे हैं. डी विलियर्स ने कहा "हम दोनों अलग-अलग गेंदबाजों का सामना करते हैं.
#ABD #ViratKohli #RCB